प्लेन कर रहा था टेकऑफ, `गायब` हो गया एक टायर
मोमेंट यूनाइटेड एयरलाइंस UAL35 का SFO से टेकऑफ के दौरान टायर निकाल गया. जिसके बाद फ्लाइट LAX पर सुरक्षित उतर गई. रिपोर्टों के अनुसार फ्लाइट का टायर जमीन से टकराया, उछला और पार्किंग में एक कर्मचारी की कार से जा टकराया. देखिए वीडियो...