सिलेंडर जैसे दिखने वाले गुल्लक से निकले पैसे, तो बच्चों ने सच में फोड़ डाला Cylinder, मच गई तबाही
Aug 13, 2023, 12:00 PM IST
दो बच्चों ने फोन में देखा कि सिलेंडर जैसे दिखने वाले गुल्लक से पैसे निकले हैं, तो उन्होंने भी अपने घर जाकर सिलेंडर को फोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भयंकर तबाही मच गई. हालांकि, यह एक फनी वीडियो है, जिसे देख आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.