नेवले को देखते ही थरथर कांपने लगा King Cobra, फिर हुआ घमासान युद्ध; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!
Oct 19, 2023, 04:09 AM IST
King Cobra vs Mongoose: सांप और नेवले की दुश्मनी सदियों से चली आ रही है. अक्सर जब सांप और नेवले का सामना होता है तो नेवला सांप पर भारी पड़ता है. ऐसा ही सांप और नेवले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सांप और नेवले की जबरदस्त फाइट चल रही है. इस लड़ाई को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.