Mongoose vs Lion: जब जंगल के राजा से भिड़ गया नेवला, लड़ने के लिए लगा दी पूरी जान; अंत तक देखें वीडियो
Mongoose Fight With Lion: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक गजब का वीडियो जिसे देख आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. जी हां, वीडियो में एक नेवला जंगल के राजा शेर से भिड़ गया. देखिए कैसे शेरों से लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही शेर उसपर वार करता है उसे पीछे की तरफ धकेल देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो मिलियन व्यूज ले चुका है. आप भी देखिए.