बिल्डिंग से नीचे उतरने के लिए बंदर ने दौड़ाया ऐसा दिमाग, जिसके सामने Tom Cruise भी हो जाए फैल!
Monkey Video: वैसे बंदर को सबसे शरारती माना जाता है लेकिन इस बार तो अपना दिमाग लगाया और ऐसा दिमाग लगाया देखते रह गए लोग, वीडियो में बंदर बिल्डिंग से ऐसे नीचे उतर रहा हैं, जिसे देखकर लोगों का दिमाग खनक गया बोले ऐसा तो टॉम क्रूज़ भी नहीं कर सकते हैं...