पहले नागिन को चाटे पे चाटे मारे फिर पकड़कर करने लगा रोमांस, बंदर का ऐसा प्यार देख उड़ जाएंगे होश
Monkey love nagin: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बंदर और नागिन का प्यार भरा वीडियो. जिसमें बंदर पहले तो नागिन को उठा-उठाकर पटक रहा था फिर अचानक गले लगाकर करने लगा प्यार. सोशल मीडिया पर मंकी और नागिन का प्यार देख लोग बोले वाह कुछ भी हो सकता है.