बंदर के मेडिटेशन मोड को देख लोगों को आई मलाइका की याद, लोगों ने कहा ये-फिटनेस एक्सपर्ट निकला
Aug 31, 2023, 11:45 AM IST
सोशल मीडिया पर बंदर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है की बंदर किस तरह मेडिटेशन मोड में बैठा हुआ है. जिसको देखने के बाद लोगों को आई मलाइका की याद, लोगों ने कहा ये-फिटनेस एक्सपर्ट निकला..