मां दुर्गा का अनोखा `भक्त` है ये बंदर, पंडाल में पहुंच हाथ जोड़कर किया प्रणाम फिर प्रसाद खाकर निकल गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यूपी के कुशीनगर का ये वीडियो. जहां अचानक एक बंदर दुर्गा मां के पंडाल में पहुंच जाता है और वहां पहुंचकर मां की प्रतिमा देखकर दोनों हाथ जोड़कर पहले प्रणाम करता है फिर मां के चरणों से प्रसाद उठाकर खाने लगता है. उसके बाद वहां से चला जाता है. ये दृश्य वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों को बंदर की ये भक्ति खूब पसंद आ रही है.