बंदर ने खाना बनाते हुए खेला Pub-g, मालिक के आते ही कर दी ऐसी हरकत, देखें ये मजेदार वीडियो
इंसान को तो Pubg गेम की लत लगी है लेकिन इसके साथ ही बंदरों में भी ये गेम काफी पॉपुलर है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि ये बंदर भाईसाहब कितने मजे से गेम खेल रहे है और जैसे ही मालिक आती है तो वो फोन छोड़ देते हैं. देखिए ये मजेदार वीडियो...