नहीं देखा होगा इनता खूबसूरत सांप, इतने रंगों से बनी थी चमड़ी कि देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें
आपने अब तक बहुत से सांप और अजगर के वीडियो देखें होंगे. इन्हें देखने के बाद ज्यादातर लोगों को सांपों से डर ही लगेगा. लेकिन ये वीडियो आपकों स्नेक से प्यार करने पर मजबूर कर देगा. क्योंकि वीडियो में दिखाई देने वाला विशालकाय अजगर इतना खूबसूरत है कि आपको भी इससे प्यार हो जाएगा. एक महिला ने अपने गले में इस विशालकाय अजगर को किसी छोटे बच्चे की तरह लटकाया हुआ था. इस कलरफुल अजगर को देखकर आप क्या कहेंगे?