दुनिया का सबसे महंगा सांप.. करोड़ों में कीमत.. पलक झपकते ले लेता है जान, खूबसूरती ऐसी कि फिदा हो जाएं लोग
क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा सांप कौन सा है? दुनिया का सबसे महंगा सांप पाइथन फैमिली से है इसको ग्रीन ट्री पाइथन(Green Tree Python) नाम से जाना जाता है. इसकी खूबसूरती आपको भी दीवाना बना देगी लेकिन ये जहरीले इतने होते हैं कि पलक झपकते जान लेने की क्षमता रखते हैं. और तो और इनकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे. जितनी इतनी कीमत होती है उतने में एक आम आदमी लग्जरी से लग्जरी गाड़ियां और मकान खरीद सकता है. इस सांप की कीमत करोड़ों में है.