अपने बच्चे को बचाने के लिए तालाब में गेंडे से भिड़ गई मां हथिनी, वीडियो देख पसीज जाएगा आपका दिल
Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हथिनी के बच्चे पर गेंडा अटैक कर देता है. जिसके बाद जान बचाने के लिए मां हथिनी उस गेंडे पर हमला कर देती है. जिसके बाद गेंडा डर के भाग जाता है और हथिनी अपने बच्चे की जान बचा लेती है. वीडियो देख आपका दिल भी पसीज जाएगा. देखें वीडियो.