रगड़-रगड़कर अपने बच्चे को नहलाती दिखी बंदरिया, देख लोग बोले- अभी तैयार होकर बारात में निकलेगा ये...
Monkey Viral Video: जंगल के कई रोमांचित वीडियो आपने देखें होंगे. जरा अब ये वाला वीडियो देखिए. जिसमें बंदरिया ने अपने बच्चे को नहलाने के लिए कितनी मशक्त करनी पड़ रही है. वीडियो में बंदरिया ने बच्चे को जिस तरह से रगड़-रगड़कर नहलाया है उसे देखकर तो आप भी हंस पड़ेंगे. वीडियो वायरल हुआ तो एक यूजर ने लिखा- मानो तैयार होकर बारात में निकलेगा ये.