बच्चे का कोबरा पर पड़ गया पैर, डंसने चला... मां ने जान पर खेलकर मासूम को ऐसे बचाया; देखें वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मां की फुर्ती देखकर आप भी आंखें मलने पर मजबूर हो जाएंगे. पलक झपकाने जितनी तेजी से आगे बढ़कर इस मां ने अपने बेटे की जाना कोबरा सांप से कैसे बचाई. देखें.