बच्चे को अकेले देख चीते ने कर दिया अटैक, मां ने एक्शन लेडी की तरह मारी एंट्री और बचा ली मासूम की जान
Leopard Attack on Warthogs: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई सारे लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चीता जंगली सूअर के एक बच्चे को अकेला देखकर अटैक कर देता है. इसके बाद मां एक्शन लेडी की तरह मैदान में एंट्री लेती है और मासूम की जान बचा लेती है. चीता दुम दबाकर भागता नजर आया. देखें वीडियो.