पारले-जी बिस्किट डाल भाईसाहब ने बना डाला `Moye-Moye ऑमलेट`, वीडियो देख यूजर्स पीटने लगे माथा
Moye Moye Omelette: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये अगर आप रोज फॉलो करेंगे तो दिमाग हिल जाएगा. खैर, जरा ये वीडियो फटाफट देख लो. हेडलाइन पढ़कर तो देख ही लिया होगा. इस वीडियो में जनाब ने ऑमलेट बनाते हुए उसपर पारले जी डाल दिया. जिसके बाद आगे ऑमलेट कैसे तैयार हुए ये जानकर तो इंटरनेट पर यूजर्स ने अपना माथा ही पीट लिया. तुरंत देखें वीडियो.