MS Dhoni: माता के दर्शन के लिए लाइन में खड़े दिखे धोनी, छोटे बच्चे के साथ की मस्ती; देखें वीडियो
MS Dhoni Video: धोनी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी रांची के 700 साल पुराने मंदिर देउड़ी में माता के दर्शन करने गए. धोनी को मंदिर में देखकर उनके फैंस तो झूम उठे. वीडियो में देखिए धोनी एक छोटे से बच्चे के साथ खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. आपको ये भी बता दूं कि देउड़ी मंदिर मां काली का मंदिर है और धोनी जब भी रांची जाते हैं वक्त निकाल कर इस मंदिर के दर्शन जरूर करते हैं आप भी देखिए धोनी का ये वीडियो.