मुरैना: केक काट कर मनाया खच्चर का बर्थडे, परिवार ने 400 लोगों को दी दावत
May 10, 2024, 19:36 PM IST
सोशल मीडिया पर अजब-गजब मामला सामने आया है. जिसमें मुरैना जिले के बानमोर निवासी प्रजापति परिवार ने अपने घोड़े के बच्चों का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया. जिसमें रिश्तेदार गिफ्ट समेत पहुंचे. साथ ही वहां मौजूद लगभग 400 लोगों का भोज भी कराया गया. सुनील का कहना है कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी घोड़ी को बच्चे (खच्चर) पैदा हुए तो वह उनका दष्टौन बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे. देखिए वीडियो...