वायरल हुआ मुंबई का `लवर्स पाइंट`, एक-दूसरे पर मोहब्बत बरसाते दिखे कपल्स
'लवर्स पाइंट' इस शब्द के बारे में आज की यूथ अच्छे से जानती है जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि लवर्स पाइंट उस जगह को कहते हैं जहां प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से मिलने आते हैं. अब सोशल मीडिया पर मुंबई का लवर्स पाइंट वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि समंदर किनारे किस तरह से बाहों में बाहें डाले सभी बैठे हुए हैं और सामने नजारा देखते हुए एक-दूसरे से इजहार कर रहे हैं.