नीले सूट में `बोतल ला` गाने पर मुस्कान बेबी ने मचाया गदर, अदाओं और एक्सप्रेशन से छुड़ा दिए छक्के
मुस्कान बेबी ने एक बार फिर डीजे पर सुपरहीट गाने बोतल ला पर गजब का डांस किया है. नीला सूट पहनकर मुस्कान बेबी ने एक से एक मूव्स और एक्सप्रेशन से फैंस को अपना दीवाना बना लिया. ये सुपर डांस देख फैंस भी जमकर शेयर कर रहे हैं ये वीडियो. आप भी मिस न करें.