शिवलिंग पर बैठे थे साक्षात नाग देवता, वहीं आसान लगाए बैठा शख्स; सावन में दिखा चकाचौंध करने वाला नजारा
सावन महीने में एक बेहद ही चकाचौंध कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवलिंग ओर फन फैलाए नाग देवता बैठे हुए थे. वहीं, पास में आसान लगाए एक शख्स भी बैठा हुआ था. देखें वीडियो.