नाग ने शिवलिंग पर कर लिया कब्जा, पूजा करने आए शख्स के साथ जो किया देख सहम गए बाकी भक्त
सावन के महीने में सांप का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाग शिवलिंग पर जा बैठता है. एक भक्त जैसे ही हाथ आगे बढ़ाता है. वह अटैक कर देता है. इसे देख सब सहम जाते हैं. देखें वीडियो.