पुराने मकान को नाग-नागिन ने बनाया अपना डेरा, एक-साथ मिले 25 किंग कोबरा सांप; देख उड़ गए घरवालों के होश
ओह तेरी! गजब हो गया भैइया...देखिए जरा तनिक इस वीडियो में. कैसे एक घर में नाग-नागिन ने 25 बच्चों को जन्म दिया. घरवालों को संदेह हुआ तो स्नेक कैचर बुलवाया गया. जिसके बाद स्नेक कैचर ने 25 कोबरा सापों को सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़ दिया. ये भयानक दृश्य देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.