खुले खेत में रोमांटिक हुए नाग-नागिन, नजारा देखने के लिए पहुंची पब्लिक तो शर्मा कर झाड़ियों में भाग गई नागिन
नाग-नागिन की प्रेमलीला चल रही हो और लोगों के कैमरे न खुले ऐसा हो ही नहीं सकता. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खुले खेत में किंग कोबरा का जोड़ा रोमांस कर रहा था लेकिन तभी ये नजारा देखने के लिए पब्लिक आ जाती है. इतने लोगों को देख नागिन बीच में ही भाग जाती है. वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर खूब छा रहा है.