नागिन के इंतजार में मिट्टी के ढेर पर खड़ा हो गया किंग कोबरा, अद्भुत अविश्वसनीय वीडियो अबतक नहीं देखा होगा
King Cobra: किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोग कंपकंपा जाते हैं. क्योंकि इस सांप का खौफ भारत और दूसरे देशों में सबसे ज्यादा है. सबसे जहरीला और खूंखार सांपों में से एक सांप कोबरा को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अब वायरल हुआ अद्भुत अविश्वसनीय वीडियो जिसमें किंग कोबरा मिट्टी के ढेर पर सीधा खड़ा है.