15 फुट के किंग कोबरा जोड़े ने खेत में छिपकर किया रोमांस, नागपंचमी पर घंटों तक चली रासलीला
नाग-नागिन का खुलेआम रोमांस हो रहा हो और लोग छिपकर उसका वीडियो न बनाएं ऐसा नहीं हो सकता है. अब किंग कोबरा जोड़े ने रासलीला रचाई तो वायरल होनी ही थी. दोनों का ये प्रेम मिलन देख लोगों ने बस एक बार घंटों तक चली रासलीला देख लोग बोले- ये तो जीवों का इमरान हाशमी निकला.