नागिन को दूसरे नाग के साथ देखकर गुस्सा हुआ सांप, हीरो की तरह मंदिर में जाकर कुछ ऐसे सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 3 किंग कोबरा सांपों का ये वीडियो. जिसमें एक कोबरा सांप दूसरे सांप पर फन मार रहा है और दूसरा सांप बैठकर बस देख रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो सीन देख लोग बोले ये तो फिल्मी सीन है. नागिन का अफेयर हुआ तो भड़का नाग.