King Cobra Video: खुलेआम खेत में रोमांटिक हुआ नाग, नागिन संग लिपटकर लड़ाने लगा इश्क!
King Cobra Romance: दुनियाभर में सांपों की कई वरायटी पाई जाती है. इनमें किंग कोबरा को सबसे खतरनाक सांपों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इसी कोबरा का खेत में इश्क लड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कोबरा नागिन के साथ दिखाई दे रहा है. रोमांस करते हुए सांपों के जोड़े के पास जाना खतरनाक हो सकता है लेकिन बहादुर वीडियोग्राफर ने यह सीन मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स को खूब पसंद भी आ रहा है.