खेत के बीच प्रेम मिलन में डूबा नाग-नागिन का जोड़ा, देखकर लोग बोले- ये प्यार कर रहे हैं या लड़ाई?
Nag Nagin Video: सोशल मीडिया पर फिर एक बार नाग नागिन को जोड़े का ये वीडियो वायरल हो रहा है. ये जोड़ा खेत के बीचों-बीच एक दूसरे के साथ ऐसे दिखा कि लोग कन्फ्यूज ही हो गए. कई लोगों को ये वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि दोनों सांपों के बीच झगड़ा होने वाला है तो कई लोग इन्हें नाग नागिन का जोड़ा बना रहे हैं. आपका क्या कहना है?