AC से निकला नागराज, नीचे बैठे चूहे को तपाक से पकड़ा और चलता बना सांप, नींद उड़ा देगा ये वायरल वीडियो
ये मौसम है ही ऐसा कि सांप कहां से निकल जाए इसका अंदाजा भी न लगा पाएंगे. अरे डरिए नहीं बिंदास रहिए. कहानी बस ये है कि आस-पास की चींजे चेक करते रहिए या सतर्कता रखिए. खैर, इस वीडियो में ऐसी से अंदर से सांप निकला और नीचे बैठे चूहे को तपाक से मुंह में दबाकर चलता बना. वीडियो लोगों की कंपकपी छूटा रही है.