Urfi के बाद अब बंदूक लैला बनीं Rakhi Sawant, ऐसी जगह बनवाया टैटू देखकर लोग हुए शर्मिंदा
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं नई बंदूक लैला. ये कोई और नहीं बल्कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) है अब ऐसी जगह टैटू बनाकर आई हैं कि लोगों ने भी कर ली अपनी आंखें बंद. देखकर कैमरामैन ने भी बोला बस मैडम और नीचे नहीं. उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की तरह करने लगीं हरकतें.