हाय रे मार डाला, समोसे पर किसने ये हरा रंग डाला ? मार्केट में वायरल हरा समोसा देख संडे खराब हो जाएगा!
Green Samosa Viral Video: बस यही देखना बाकी था!! लो जी इसी की कमी थी. हेल्थी के नाम पर कुछ मिलता है क्या मार्केट में जो ये पालक समोसा ले आए. हाय ये मार डाला, समोसे पर किसने ये हरा रंग डाला ? अजब-गजब फनी कमेंट्स लोगों ने हरे समोसे का वीडियो देख कर कर डाले. ये पालक समोसा है लेकिन यूजर्स को कतई पसंद नहीं आया. सबसे इसको लाइन से रिजेक्ट कर दिया. एक यूजर ने तो ये भी लिख डाला कि हरे समोसे से भाई संडे मत खराब करो यार. आपके क्या विचार हैं इस यूनीक रेसिपी पर ?