नेवले को देखते ही कोने में छिप गया King Cobra, वीडियो देख दहल जाएगा दिल!
Mongoose And Snake Fight: नेवले और कोबरा की दुश्मनी सदियों से चली आ रही है. कोबरा को देखते ही नेवला उन पर झपट्टा मारकर खा जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेवला और कोबरा एक दूसरे पर वार कर रहे हैं. नेवले को देखते ही पहले सांप कोने में छिप जाता है लेकिन नेवला सांप को खोज लेता है और उस पर हमला कर देता है. नेवले से बचने के लिए सांप ने उसको डंसने की कोशिश की, लेकिन नेवला बच जाता है.