Viral Video: वरमाला पहना रहा था दूल्हा दोस्त बोले `मोय-मोय`, दुल्हन ने ऐसे घूरा कि वायरल हो गया वीडियो
Bride Hilarious Video: सोशल मीडिया पर न जाने किन वीडियोज पर मीम्स बन जाते हैं. मोय-मोय के ट्रेंड के बारे में तो आपने सुना ही होगा. अब जरा ये शादी का वीडियो देखिए कैसे वरमाला के वक्त दूल्हे के दोस्त पीछे से मोय-मोय बोल रहे हैं और फिर दुल्हन कैसे मुड़कर देख रही है वो दुल्हन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जरा देखिए तो हंसी छूट जाएगी.