दुल्हन ने घरवालों के सामने दूल्हे के साथ किया ऐसा डांस, देख यूजर्स ने बोली बस एक बात- बेचारा फंस गया
Dulhan Ka Dance: भाईसाहब! गजब की दुल्हन है. जरा ये वीडियो देखो आंख खोलो. अपनी शादी में दुल्हन ने दूल्हे के साथ इतना अश्लील डांस किया कि देखकर रिश्तेदार भी शर्मा गए. सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फैला तो देख यूजर्स ने कहा बेचारा दूल्हा फंस गया.