Bride Dance Video: नई दुल्हनों ने गली के बीच किया ऐसा डांस, सदमें में पहुंच गया मोहल्ला
Wedding Dance: शादियों में बहुएं क्या-क्या डांस करती हैं ये तो सोशल मीडिया यूजर्स हैं आप जानते ही होंगे. लेकिन हम एक दम फ्रेश वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं. जिसमें नई दुल्हनों ने गली में खड़े होकर डांस किया तो ऐसा नाचीं कि मोहल्ले के लोग ही सदमें में पहुंच गए. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. ये वीडियो देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.