नई दुल्हन बनने जा रही लड़की ने अपनी शादी में किया खूबसूरत डांस, `पिया घर आवेंगे` पर स्टेप्स दिल जीत लेंगे
Wedding Dance: अभी शादी सीजन चल रहा है. देशभर में लाखों शादियां हो रही हैं. ऐसे में शादियों के अच्छे और फनी वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब वायरल हो रहा है एक लड़की का वीडियो जो दुल्हन बनी है और अपनी शादी में कैलाश खैर के गाने पिया घर आवेंगे पर इतना खूबसूरत डांस कर रही है कि इस दुल्हन से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. आप भी देखिए ये वीडियो लड़की के स्टेप्स दिल जीत लेंगे.