इंटरनेट पर छाए नूडल्स वाले गोलगप्पे, वीडियो देख लोग बोले- दाल मखनी और शाही पनीर भी डाल दो
गजब! सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन तो आपने देखें ही होंगे. जरा ये नया नायाब कारनामा देखिए इस वीडियो में एक महिला नूडल्स वाले गोलगप्पे खाते हुए नजर आ रही है. जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर छाया तो लोग काफी नाखुश हो गए. एक यूजर ने लिखा बस दाल मखनी और शाही पनीर वाला भी बना दो.