अमेरिका की फिल्मों से भी ज्यादा डरावना है ये सांप, गर्दन उठाकर ऐसे देखता है भूल जाओगे एनाकोंडा
सोशल मीडिया पर एनाकोंडा से भी खतरनाक दिखने वाले इस सांप का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये सांप अकसर साउथ के कई गांव में पाए जाते हैं. जो कोबरा की तरह ही जहरीले और खतरनाक होते हैं. माना जाता है कि ये कोबरा के कुनबे की ही एक प्रजाती है लेकिन कोबरा के जितने जहरीली नहीं होती.