अरे वाह! बकरियों ने की किंग कोबरा की रखवाली, छोटे बच्चे की तरह चारों तरफ देखता रह गया बेचारा
Goats Guarded Cobra: कोबरा सांप का एक बेहद ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बकरियों ने कोबरा की रखवाली की बेचारा सांप छोटे बच्चे की तरह चारों तरफ देखता रहा. वीडियो इंटरनेट पर कई लाख बार देखा जा चुका है. आप भी देखें ये वीडियो.