Crocodile: ओह नो! आदमखोर मगरमच्छ के मुंह से निकला जिंदा शख्स, देखें रोंगटे खड़े करने वाला दृश्य
Crocodile Viral Video: जंगल में क्या कब हो जाए कोई अंदाजा तक नहीं लगा सकता. अब क्या हुआ है उसके लिए पहले वीडियो देखें बाद में ये समरी पढ़ लेना. लेकिन हम वीडियो की जानकारी समरी में ही देते हैं. खैर, वीडियो में एक मगरमच्छ के मुंह के अंदर से जिंदा शख्स निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन इसका सच कुछ और ही है. दरअसल, ये मगरमच्छ असली का मगरमच्छ नहीं बल्कि एक रोबोट मॉडल है. इस वीडियो को 6 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को ध्यान से देखिए ये जबरदस्त क्रिएटिविटी और मजेदार तकनीक देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए.