मर्दों की महफिल में ताऊ ने पल्लू ओढ़ दिखाया इतना तगड़ा डांस, `कजरा रे` गाने पर उड़ाए Aishwarya Rai के भी होश...
Uncle Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अंकलों के वीडियो डांस करते हुए वायरल होते रहते हैं. जोकि काफी मजेदार भी होते हैं. अब देखिए रंगीले ताऊ का ये देसी अंदाज हरियाणा का परणा लेकर मुंह धक-धककर ऐसे नाचे की ताई की खड़ी होकर घूरने लगी. कजरा रे गाने पर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को भी फेल कर डाला.