खुलेआम बुजुर्ग अंकल ने `सजना है मुझे सजना के लिए` पर किया डांस, रंगीला डांस देखने के लिए जुट गई भीड़
बुजुर्ग अंकल का देसी डांस सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल. जिसमें अंकल ने बॉलीवुड के गाने पर एक से एक धांसू स्टेप्स किए हैं. आप भी देखिए ऑल्ड अंकल का बिंदास डांस. आपका भी दिन बन जाएगा.