Delhi के कनॉट प्लेस में सड़क किनारे गांव के अंकल ने बजाई ऐसी बांसुरी, मंत्रमुग्ध हो गए लोग; वहीं इस चीज ने खींचा सबका ध्यान
Viral Video: यह शख्स कनॉट प्लेस में बने खंभों के पास बैठकर बांसुरी पर धुन बजा रहा है. उनके पास एक बोर्ड रखा गया है जिस पर दिल छू लेने वाली बातें लिखी हुई हैं. इस पर लिखा है- मैं भिखारी नहीं हूं, मैं सिर्फ संगीत के जरिए आपकी आत्मा को छूना चाहता हूं...