Desi Jugaad: बूढ़ी अम्मा ने Unhygienic तरीके से निकाला तरबूज का जूस, वीडियो देख लोग बोले- बीमारी तो पक्का है
सोशल मीडिया पर बूढ़ी अम्मा का तरबूज से जूस निकालने का देसी जुगाड़ का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे बहुत ही unhygienic तरीके से जूस निकाल रही हैं. वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके इस तरीके पर कुछ लोग भड़के हुए हैं. देखिए वीडियो...