रात में जंगल के बीच खड़े होकर `टिप-टिप बरसा पानी` गाने पर लड़की ने बनाई डांस रील, वीडियो देख गुस्सा हुई पब्लिक
इंटरनेट पर यूं तो कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की जंगल के बीच खड़े होकर आधी रात को रील बनाती हुई नजर आ रही है जिसे देख पब्लिक काफी गुस्सा जता रही है, देखें ये वीडियो...