हरियाणा में हुई अनोखी शादी, इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा; DC ने किया कन्यादान और जज ने दिया आशीर्वाद
आकांक्षा Sun, 04 Feb 2024-1:12 pm,
हरियाणा में एक बेहद ही अनोखी शादी हुई है. शादी में एक लड़की जो अनाथ आश्रम में पली बढ़ी थी उसके लिए शादी का सारा इंतजाम जिला प्रशासन की तरफ से किया गया. सेशल जज और डीसी भी शादी में पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया. करिश्मा 19 साल की है. बचपन में ही उसके माता पिता उसे अनाथ आश्रम में छोड़ कर चले गए. जब वो बड़ी हुई थी तो उसे परिवार का राशन कार्ड मिला जिसपर रोहतक का पता था. वो रोहतक आ गी. फिर वहीं रहकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की. फिर अखबार में उसकी शादी के आवेदन दिए गए. दूल्हे का इंटरव्यू लिया गया और शादी कर दी गई.