कौन हैं Darshanam Mogulaiah ? जिन्हें मिला पद्म श्री लेकिन फिर भी मजदूरी करने को हुए मजबूर
दर्शनम मोगुलैया ने एक दुर्लभ संगीत वाद्ययंत्र 'किन्नेरा' का आविष्कार किया था. जिसके लिए उन्हें दो साल पहले मोदी सरकार की तरफ से पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. लेकिन अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दर्शनम मजदूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने बताया कि तेलंगाना सरकार से 1 करोड़ रुपया मिला था जो परिवार की जरूरतों में खर्च हो गया. 9 बच्चों की शादी और एक बीमार बच्चे के ईलाज के खर्च में सब खत्म हो गया. इसी वजह से अब मजदूरी करके जीवन यापन करना पड़ रहा है.