2 लड़कों की जोड़ी ने गिटार पर गाया फना फिल्म का `चांद सिफारिश`, शान और कैलाश खेर भी सुनकर चौंक जाएंगे
सोशल मीडिया पर अकसर आपने मधुर आवाज में कई गाने सुने होंगे. अब एक ज़ी न्यूज की तरफ से हम आपने लिए शान और कैलाश खेर का गाना चांद सिफारिश 2 लड़कों की इस जोड़ी ने इतना जबरदस्त गाया कि हमें भी वीडियो बनाने से कोई रोक नहीं पाया. वीडियो को 2 सेकंड सुन ही आप लाइक करना नहीं भूलेंगे. इतना गजब आवाज का हर कोई फैन हो गया है. सुनिए वीडियो.