Video: आता रहा जोरदार भूकंप लेकिन टस से मस नहीं हुआ पाकिस्तान का ये एंकर, पीछे से जान बचाकर भागते रहे लोग
सोशल मीडिया (Social Media) पर पाकिस्तान के इस एंकर (Pakistan Anchor) का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल भूकंप के झटकों के दौरान एंकर न्यूज ही पढ़ता रहा बिना खतरे के. जिसके बाद लोगों ने जमकर उसका मजाक बनाया. पीछे से लोग भागते रहे. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.